मंगोलिया में कोविड के 49 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

उलन बटोर, 18 फरवरी (आईएएनएस)। मंगोलिया में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 49 नए मामले दर्ज हुए हैं, जिसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या 2,493 हो गई है। नेशनल सेंटर फॉर कम्यूनिकेबल डिजीज ने गुरुवार को ये जानकारी दी।

इसने एक विज्ञप्ति में कहा, देश में बुधवार को एक और कोविड-19 मरीज ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद मरने वालों की संख्या मंगोलिया में 5 हो गई है।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 से 25 और मरीजों की रिकवरी हुई, जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1,802 हो गई।

मंगोलिया स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक लगभग 15 लाख कोविड-19 परीक्षण पूरे देश में किए गए हैं। देश की कुल आबादी 33 लाख है।

–आईएएनएस


एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)