मनी लॉन्डरिंग मामले में ईडी ने तीन फूड माफियाओं को किया अरेस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तीन खाद्य माफियाओं – संपत नामदेव घोरपड़े, अरुण नामदेव घोरपड़े और विश्वास नामदेव घोरपड़े को मनी लॉन्डरिंग मामले में गिरफ्तार किया है।

ईडी ने तीनों के खिलाफ नासिक पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज किया था। पुलिस ने पहले ही महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका), 1999 के प्रावधानों के तहत चार्जशीट दाखिल कर दी थी।


ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि सभी तीनों अभियुक्तों ने एक संगठित अपराध सिंडिकेट बनाकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) से अवैध लाभ कमाया और नासिक में राशन अनाज के सरकारी कोटे की कालाबाजारी शुरू कर दी।

अधिकारी ने कहा कि इसकी जांच के दौरान, यह पता चला था कि वे दोनों व्यक्ति और एक गिरोह के रूप में गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त थे। अधिकारी ने कहा कि इन अवैध गतिविधियों से उत्पन्न अपराध की राशि लगभग 177 करोड़ रुपये है।

अधिकारी ने कहा कि संपत आपराधिक सिंडिकेट के प्रमुख था, जो सरकारी अनाज की चोरी करने में भी शामिल था, जिसे राशन के रूप में भी जाना जाता है, जिसे समाज के गरीब तबके के लिए आरक्षित रखा जाता था, जिसे अंत्योदय योजना, आंगनवाड़ी, पीडीएस जैसी योजनाओं में इस्तेमाल किया जाता था।


अधिकारी ने कहा कि सभी तीनों आरोपी व्यक्तियों ने अन्य अज्ञात साथियों की मदद से इस आपराधिक गतिविधि को व्यवस्थित रूप से अंजाम दिया था और लगभग 177 करोड़ रुपये के अपराध की कार्रवाई की थी।

अधिकारी ने कहा कि उन्हें गुरुवार को एक अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उन्हें आठ दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया।

–आईएएनएस

एसआरएस/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)