मणिपुर : हड़ताल से जनजीवन प्रभावित

  • Follow Newsd Hindi On  

 इंफाल, 31 जनवरी (आईएएनएस)| नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में मणिपुर में 72 सामाजिक संगठनों द्वारा गुरुवार को बुलाई गई 24 घंटों की हड़ताल के दौरान जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा।

 पुलिस ने यह जानकारी दी। संगठनों ने कहा कि इस हड़ताल के माध्यम से केंद्र को राज्यसभा में इस कानून को पारित नहीं कराने का संदेश दिया गया है।


लोकसभा में आठ जनवरी को पारित हो चुके विधेयक में बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के छह गैर-मुस्लिम अल्पसंख्यक धर्मो के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है।

राज्य में इस दौरान दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और सभी शिक्षण संस्थान बंद रहे।

कार्यकर्ता और छात्र सड़कों पर उतर आए और राजमार्ग जाम कर दिया।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजमार्गो को बांस डालकर और टायर जलाकर अवरुद्ध कर दिया गया।

किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)