मणिपुर के मुख्यमंत्री ने कतार तोड़कर वोट नहीं दिया : मुख्यमंत्री कार्यालय

  • Follow Newsd Hindi On  

 इम्फाल, 19 अप्रैल (आईएएनएस)| मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने अंदरूनी मणिपुर लोकसभा सीट के लिए गुरुवार को मतदान के दौरान कतार तोड़कर मतदान नहीं किया था। यह बात मुख्यमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को कही।

 मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि सिंह सुबह लगभग नौ बजे मतदान केंद्र पहुंचे और वहां उपस्थित लोगों में मुख्यमंत्री की पांच महिला रिश्तेदार, मीडियाकर्मी और सुरक्षाकर्मी शामिल थे।


मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि आदर्श मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर कोई कतार नहीं थी और इसलिए कोई कतार नहीं तोड़ी गई थी।

बयान में कहा गया है, “मुख्यमंत्री राज्य के सभी मतदाताओं का सम्मान करते हैं।”

बयान में आईएएनएस की एक रपट का जिक्र था, जिसमें कहा गया था कि मुख्यमंत्री ने अपना वोट देने के लिए कतार तोड़ी थी।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)