मणिपुर : सीआरपीएफ पर हमले के संबंध में 5 गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

इम्फाल, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| मणिपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक गश्ती दल पर 20 अक्टूबर को घात लगाकर किए गए हमले के संबंध में एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया था।

पुलिस अधीक्षक एच. जोगेशचंद्र ने कहा कि इम्फाल पश्चिम पुलिस ने ग्रेनेड हमले के संबंध में यह गिरफ्तारियां की हैं।


उन्होंने कहा कि सभी ने अपना गुनाह कबूल लिया है।

गिरफ्तार लोगों में नागरिक समाज संगठन नेशनल आईडेंटिटी प्रोटेक्शन कमेटी (निपको) के प्रमुख ओईनाम प्रेमजीत और उनकी पत्नी ओईनाम पिंकी शामिल है।

निपको ने इस हमले में किसी तरह का हाथ होने से इनकार किया है।


जोगेशचंद्र ने कहा कि पुलिस ने मोबाइल फोन और संदिग्ध दस्तावेजों के अलावा एक दोपहिया वाहन, 43,0000 रुपये नकद, एक चीन निर्मित 9एमएम पिस्टल, दो 0.38 बौर की पिस्टल के सात गोलाबारूद बरामद किया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)