मणिरत्नम एक पहेली हैं : श्रीकर प्रसाद

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म संपादक श्रीकर प्रसाद ने दो दशक तक फिल्मकार मणिरत्नम के साथ काम किया है।

 उनका कहना है कि लोकप्रिय फिल्मकार अपने आप में एक अबूझ पहेली की तरह हैं क्योंकि उनके बारे में पहले से कोई अनुमान लगाना आसान नहीं है। दोनों ‘ओ कधल कनमणि’, ‘गुरु’, ‘युवा’ और हालिया तमिल फिल्म ‘छेकका छिवंता वानम’ के लिए साथ में काम कर चुके हैं।


प्रसाद ने आईएएनएस को बताया, “मणिरत्नम एक पहेली हैं क्योंकि आप उनके बारे में पहले से कोई अनुमान नहीं लगा सकते हैं। वह हमेशा सरप्राइज करते हैं और यही चीज मुझे उनके साथ काम करने के लिए रोमांचित करती है। दो दशक तक उनके साथ काम करना सिखाने वाला और ‘न सिखाने वाला’ अनुभव रहा है। आशा करता हूं कि जिन फिल्मों में हमने साथ काम किया है, मैंने फिल्म निर्माण में उनके नजरिए को साकार करने में योगदान दिया है।”

प्रसाद ने कहा कि मणिरत्नम अपने तकनीशियनों की बहुत कद्र करते हैं और उनसे बेहतरीन काम निकलवाने की कोशिश करते हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)