मनोज बाजपेयी की ‘भोंसले’ ने बर्सिलोना में जीते कई पुरस्कार

  • Follow Newsd Hindi On  
मनोज बाजपेयी की 'भोंसले' ने बर्सिलोना में जीते कई पुरस्कार

बर्सिलोना। मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म ‘भोंसले’ ने एशियन फिल्म फेस्टिवल बर्सिलोना में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं। देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने फेस्टिवल में दो पुरस्कार जीते हैं। एक पुरस्कार ‘बेस्ट स्क्रीनप्ले’ के लिए और दूसरा ‘बेस्ट डायरेक्टर’ के लिए मिला है।

‘भोंसले’ फिल्म की कहानी एक पुलिस कांस्टेबल की है। इस किरदार को मनोज बाजपेयी ने निभाया है। यह कांस्टेबल प्रवासियों के संघर्ष और स्थानीय नेताओं के साथ युद्ध में उनकी मदद करता है।


पुरस्कार पाने को लेकर देवाशीष ने कहा, “न सिर्फ एशियन फिल्म में पहचान बनाना, बल्कि वहां अवार्ड पाना मेरे लिए सम्मान की बात है। भोंसले में दिखाया गया प्रवासियों का मुद्दा आज के दौर में एशिया में प्रांसगिक मुद्दा है।”

‘भोंसले’ के निर्माण में गोल्डन रेशियो फिल्म्स ने साझेदारी की है।


जब मनोज बाजपेयी ने समझा, अभिनेता के तौर पर उनकी जगह कहां है


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)