मनोज बाजपेयी ने जसबीर जस्सी की कविता को दी आवाज

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाबी गायक जसबीर जस्सी ने एक कविता लिखी है, जिसका शीर्षक उन्होंने ‘कुदरत’ दिया है। अभिनेता मनोज बाजपेयी ने इस कविता को अपनी आवाज दी है।

इस पंजाबी कविता का हिंदी अनुवाद प्रशांत ने किया है। जसबीर ने कविता के पंजाबी संस्करण को अपनी आवाज दी है। यह कविता लोगों से प्रकृति के प्रति उनके लापरवाह रवैये के बारे में सोचने का आग्रह करती है।


इस बारे में मनोज ने कहा, “मनुष्य ने खुद को बचाने के लिए मारना सीखा और कठोर मौसम को अपने अनुकूल बनाया। लेकिन जीवित रहने के क्रूर दौड़ में उसने अनजाने में इस धरती से अपने संबंधों को तोड़ दिया है, वह आसानी से यह भूल जाता है कि उसने क्या छोड़ा है। यह समय मां प्रकृति के ठीक होने का है।”

जसबीर ने साझा किया कि “इस खूबसूरत, शानदार धरती पर हमारे समय की शुरुआत के बाद से मनुष्यों ने जो भी चाहा, वह ले लिया और इस बात को भूल गए कि उन्होंने अपने पीछे क्या छोड़ दिया।”

इस कविता को जे जे म्यूजिक्स पर रिलीज किया गया है।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)