मंत्रिमंडल ने दी भारत-श्रीलंका अलायंस एयर की उड़ानों को मंजूरी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और श्रीलंका के बीच अलायंस एयर की अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एयर इंडिया की 100 प्रतिशत सहायक कंपनी अलायंस एयर को भारत और श्रीलंका के बीच उड़ानों को मंजूरी दी।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, अलायंस एयर द्वारा घरेलू संचालन के लिए न्यूनतम 20 विमानों अथवा कुल क्षमता के 20 प्रतिशत विमानों की तैनाती होने तक अंतरिम अवधि के लिए एक विशेष व्यवसथा को मंजूरी दी गई है।


सरकार ने कहा कि एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश की जो बात चल रही है, उसमें अलायंस एयर की बिक्री शामिल नहीं है। सरकार अपने अधीन एयर लाइन का संचालन दुरुस्त करना चाहती है, ताकि एयर इंडिया की बिक्री के बाद यह नेशनल कैरियर बन सके।

सरकार ने कहा, “भारत और श्रीलंका के बीच गहरा द्विपक्षीय संबंध हैं, इसलिए दिलचस्पी दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी मजबूत बनाने में दिलचस्पी ले रहे हैं, ताकि दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढ़े।

इस मंजूरी के पहले श्रीलंका पलाली और बट्टीकलोवा हवाई अड्डों से किसी वाणिज्यिक उड़ान का नियमित संचालन नहीं था।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)