मंत्रिमंडल ने प्रगति मैदान में पांच सितारा होटल को मंजूरी दी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में एक पांच सितारा होटल के निर्माण को मंजूरी दे दी। इसके लिए मंत्रिमंडल ने 3.7 एकड़ भूमि के मोनेटाइजेशन को मंजूरी दी। इस होटल की लागत 611 करोड़ रुपये आएगी। इंडिया ट्रेड प्रमोशन आर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) अब पांच सितारा होटल के विकास व संचालन के लिए 99 साल के निश्चित पट्टे पर भूमि को स्थानांतरित करेगा।

भारतीय पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) व भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) एक विशिष्ट उद्देश्य कंपनी (एसपीवी) का गठन करेंगे।


कैबिनेट की बैठक के फैसलों पर एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “प्रगति मैदान में होटल परियोजना को तेजी से पूरा करने के लिए एसपीवी आवश्यक कदम उठाएगी, जिसमें दीर्घकालिक तय पट्टे के आधार पर होटल के निर्माण, संचालन व प्रबंधन के लिए एक पारदर्शी प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के जरिए उपयुक्त डेवलपर और ऑपरेटर का चयन करना शामिल है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)