Mob Lynching: करनाल में युवक की पीट-पीटकर हत्या, चार के खिलाफ एफआईआर

  • Follow Newsd Hindi On  
JharKhand: कोरोना वायरस फैलाने के शक में दो पक्षों में हुआ झगड़ा, युवक की पीट-पीटकर हत्या

देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा (Haryana) के करनाल (Karnal) जिले से दिल झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक युवक को कुछ  लोगों ने आपसी रंजिश के चलते  पीट-पीटकर हत्या कर दी है। 

खबरों के मुताबिक, करनाल के रमाणा-रमाणी गांव के रहने वाला युवक अपनी मां को दवाई दिलाने जा रहा था। इस बीच रास्ते में अचानक कुछ हमलावरों ने उसपर हमला कर दिया। युवक की मां अपने बेटे को बचाने के लिए चिल्लाती रही, लेकिन मां के सामने बेटे को हमलावरों ने पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। 


युवक की हालत बहुत खराब हो गई थी। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान  उसने दम तोड़ दिया। 

खबरों के मुताबिक युवक अपनी बड़ी बहन के साथ इटली जाने की तैयारी कर रहा था। उसका वीजा भी बन चुका था लेकिन कोरोना वायरस के चलते इटली जाने की तैयारी बीच में ही रुक गई।

मृत युवक के पिता ने अपने बेटे की हत्या के आरोप में गांव के चार लोगों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवा दिया है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। 


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)