Mobile Recharge Plans: अगले साल से खत्म हो सकती है फ्री कॉलिंग और सस्ता डेटा, बढ़ने जा रहे हैं प्लान्स के दाम

  • Follow Newsd Hindi On  
Mobile Recharge Plans: अगले साल से खत्म हो सकती है फ्री कॉलिंग और सस्ता डेटा, बढ़ने जा रहे हैं प्लान्स के दाम

मोबाइल बिल को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। खबरों के अनुसार अगले साल से आपका मोबाइल बिल बढ़ने जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश की तीन सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां प्रीपेड प्लान्स की कीमत अगले साल से बढ़ा सकती हैं।

कहा जा रहा है कि इसकी शुरुआत वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) करेगी और फिर इसके बाद रिलायंस जियो (JIO) व एयरटेल भी कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती हैं।


बता दें कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) से यह तीनों ही कंपनियां फ्लोर प्राइस की घोषणा करने का अनुरोध करती आ रही है। फ्लोर प्राइस किसी सर्विस की वह कीमत होती है जिससे कम पर उसे नहीं दिया जा सकता। फिलहाल कॉलिंग और डेटा की कीमत टेलीकॉम कंपनियों ने ही निर्धारित की हुई है।

न्यूनतम फ्लोर प्राइस निर्धारित करने का सीधा मतलब ये हुआ कि, हो सकता है अगले साल से आप फ्री कॉलिंग और सस्ता डेटा को फायदा न उठा सकें। कंपनियां ये चाहती हैं कि उनका एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़कर ₹300 प्रति महीना हो जाए।

खबरों के अनुसार वोडाफोन-आइडिया अगले मार्च में कीमत बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। आईसीआईसीआई (ICICI) सिक्यॉरिटीज की रिपोर्ट की मानें तो, टैरिफ हाइक से भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के एवरेज रेवेन्यू पर यूजर में वित्तिय वर्ष 2022 में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।


बता दें कि इन तीनों कंपनियों ने आखिरी बार दिसंबर 2019 में अपने प्लान 25 से 40 फीसदी तक महंगे कर दिए थे। रिलायंस जियो ने उस समय अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग को भी खत्म कर दिया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)