मोदी 21 से 27 सितंबर के बीच अमेरिका का दौरा करेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 27 सितंबर के बीच अमेरिका का दौरा करेंगे। इस दौरान वह ह्यूस्टन में मेगा प्रवासी कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ में लोगों को संबोधित करेंगे, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे। इसके अलावा मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के वार्षिक सत्र को भी संबोधित करेंगे।

विदेश सचिव विजय गोखले ने गुरुवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि मोदी टेक्सास के ह्यूस्टन और फिर न्यूयॉर्क में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।


मोदी शनिवार को ह्यूस्टन पहुंचेंगे। इसके एक दिन बाद वह राष्ट्रपति की मौजूदगी में बड़े स्तर पर आयोजित होने वाले ‘हाउडी मोदी’ रैली को संबोधित करेंगे।

गोखले ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर की शाम से 27 सितंबर की दोपहर तक अमेरिका दौरे पर होंगे। उनके यात्रा कार्यक्रम दो शहर टेक्सास के ह्यूस्टन और फिर न्यूयॉर्क में निर्धारित हैं।”

उन्होंने कहा कि मोदी 27 सितंबर की सुबह संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को संबोधित करेंगे।


इसके अलावा मोदी 24 सितंबर को ‘लीडरशिप मैटर्स : समकालीन विश्व में गांधी की प्रासंगिकता’ विषय पर होने वाले एक विशेष कार्यक्रम की मेजबानी भी करेंगे। इस समारोह में कुछ अन्य देशों के नेता भी शामिल होंगे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)