मोदी-हसीना के बीच दिसंबर में वर्चुअल मीटिंग होगी

  • Follow Newsd Hindi On  

ढाका, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के बीच दिसंबर में एक वर्चुअल मीटिंग होगी।

मीटिंग में दोनों पड़ोसी देशों के बीच कई द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे।


बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन ने आईएएनएस को बताया, “हम करीबी निकटतम पड़ोसी देश हैं। हमारे पास चर्चा करने के लिए कई चीजें हैं।”

मोमन ने यह भी पुष्टि की है कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के संयुक्त सलाहकार आयोग (जेसीसी) की मंगलवार को बैठक होने वाली है।

उन्होंने कहा कि उस बैठक में किसी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए जाएंगे।


हालांकि, ढाका राजनीतिक संबंध, अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, सहयोग और सीमा विवाद और नदी के बंटवारे सहित अन्य अनसुलझे मुद्दों पर चर्चा करना चाहता है।

मोमन और उनके भारतीय समकक्ष एस जयशंकर अपने संबंधित प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

बांग्लादेश के विदेश सचिव मसूद बिन मोमन भी ढाका की टीम का हिस्सा होंगे।

बैठक के बाद, दोनों देश एक संयुक्त बयान जारी करेंगे।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)