मोदी का अगला निशाना सिंधु जल समझौता : पाकिस्तानी मंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 6 नवंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान में इस बात को लेकर डर पाया जा रहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत से पाकिस्तान को जाने वाले पानी को रोकने के लिए कदम उठाने जा रहे हैं। देश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि मोदी का ‘अगला निशाना’ सिंधु जल समझौता होगा। चौधरी ने ट्वीट के जरिए यह बात कही। उन्होंने इमरान सरकार के खिलाफ देश में जारी राजनैतिक विरोध के संदर्भ में यह बात कही। उनकी कोशिश यह बताने की रही कि यह विरोध कश्मीर मुद्दे से ध्यान हटाने की एक साजिश है।

चौधरी ने ट्वीट में कहा, “हमारी अंदरूनी सियासी साजिश जिस तरह से कश्मीर मुद्दे से हमारा ध्यान हटाए हुए है, उससे होने वाले गंभीर नुकसान के लिए देश को तैयार रहना चाहिए। मोदी का अगला निशाना सिंधु जल समझौता होगा। भारत पता नहीं कैसे पाकिस्तान के हिस्से के पानी को बर्दाश्त कर रहा है। पाकिस्तान के पास पलक झपकाने भर का भी वक्त नहीं है। तैयार रहें।”


सिंधु जल समझौता भारत और पाकिस्तान के बीच जल बंटवारे के लिए विश्व बैंक की निगरानी में हुआ समझौता है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)