मोदी के अपमान के मामले में बांग्लादेशी गायक के खिलाफ जांच

  • Follow Newsd Hindi On  

अगरतला, 28 मई (आईएएनएस)। त्रिपुरा पुलिस एक बांग्लादेशी गायक के खिलाफ दर्ज शिकायत की जांच कर रही है। उस पर आरोप है कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘अपमानजनक गीतों की रचना की और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया’। गायक ने कोलकाता में एक संगीत रियलिटी शो में भाग लिया था। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

दक्षिण त्रिपुरा जिले के पुलिस अधीक्षक जल सिंह मीणा ने बेलोनिया से फोन पर आईएएनएस को बताया कि इस मामले को त्रिपुरा पुलिस के साइबर क्राइम विंग को भी रेफर किया गया है।


मीणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता, सुमन पॉल ने इस सप्ताह के शुरू में मैनुल अहसन नोबेल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। नोबेल पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित रूप से ‘अपमानजनक गीतों की रचना करने और सोशल मीडिया पर अपलोड’ करने का आरोप है।

नोबेल ने हाल ही में कोलकाता में संगीत रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ में परफॉर्म किया था।

पॉल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि बांग्लादेशी गायक ने सार्वजनिक तौर पर प्रधानमंत्री को अपमानित किया। बेलोनिया पुलिस स्टेशन के प्रभारी, पुलिस इंस्पेक्टर राजीव देवनाथ ने कहा कि पॉल ने आरोप लगाया कि बांग्लादेशी गायक ने फेसबुक पोस्ट में मोदी को ‘महज एक चायवाला’ कहा था।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)