PM मोदी को रूस का सर्वोच्च सम्मान ‘आर्डर ऑफ सेंट एंड्र द एपोस्टल’ देने का ऐलान

  • Follow Newsd Hindi On  
PM मोदी को रूस का सर्वोच्च सम्मान 'आर्डर ऑफ सेंट एंड्र द एपोस्टल' देने का ऐलान

नई दिल्ली. रूस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान ‘आर्डर ऑफ सेंट एंड्र द एपोस्टल’ से नवाजने की घोषणा की।

दोनों देशों के बीच ‘द्विपक्षीय रणनीतिक रिश्तों में विशिष्ट उपलब्धि’ के लिए उन्हें इस सम्मान से नवाजा जा रहा है।


रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा हस्ताक्षरित एक आज्ञप्ति में कहा गया है, “नरेंद्र मोदी को रूस व भारत के बीच विशिष्ट रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और दोनों देशों के नागरिकों के दोस्ताना संबंधों को बढ़ावा देने के लिए इस सम्मान से नवाजा जा रहा है।”

इसी आशय का ट्वीट भारत में रूसी दूतावास ने भी किया है जिसमें कहा गया है कि 12 अप्रैल को नरेंद्र मोदी को आर्डर आफ सेंट एंड्र द एपोस्टल से सम्मानित करने का फैसला लिया गया। उन्हें यह सम्मान दोनों देशों की विशिष्ट रणनीतिक साझेदारी और दोनों देशों के लोगों के संबंध को मजबूत करने के लिए दिया जा रहा है।

मोदी को संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब द्वारा अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मानों से नवाजा जा चुका है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)