‘मैं भी चौकीदार’ का संकल्प लेने वालों से बात करेंगे PM मोदी

  • Follow Newsd Hindi On  
'मैं भी चौकीदार' का संकल्प लेने वालों से बात करेंगे PM मोदी

नई दिल्ली | भाजपा ने मंगलवार को कहा कि उसका ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान एक जन आंदोलन में बदल चुका है और एक करोड़ से अधिक लोगों ने चौकीदार बनने का संकल्प ले लिया है।

पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकल्प लेने वाले इन सभी से 31 मार्च को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से कहा कि जहां एक तरफ यह आंदोलन आम आदमी के बीच लोकप्रिय हो रहा है, वहीं जमानत पर चल रहे लोग और विभिन्न कानूनी कार्रवाइयों का सामना कर रहे लोगों को इससे दिक्कत है।


उन्होंने कहा, “एक करोड़ से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ चुके हैं और अब यह एक जन आंदोलन बन चुका है। जनता के बीच यह लोकप्रिय हो रहा है, लेकिन कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं।”

प्रसाद ने कहा, “जो लोग अपने परिवारों सहित जमानत पर हैं, या जिनके पास कुछ छिपाने के लिए है, वे आंदोलन का विरोध कर रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि चौकीदार धनी लोगों के लिए है। ये वही लोग हैं, जिन्होंने गरीबों से लगभग 12 लाख करोड़ रुपये लूटे हैं।”

उन्होंने कहा कि मोदी देशभर के उन लोगों से 31 मार्च को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे, जिन्होंने संकल्प लिया है।


उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव से पूर्व मोदी ने पिछले सप्ताह ‘हैशटैग मैं भी चौकीदार’ के साथ एक वीडियो ट्वीट किया था और भ्रष्टाचार, गंदगी व सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ रहे हर किसी को चौकीदार कहा था।

इसके बाद भाजपा नेताओं ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ लिए।


पीएम नरेंद्र मोदी बायोप‍िक के 9 नए लुक जारी, पर्रिकर के निधन की वजह से टला पोस्टर लॉन्च

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)