मोदी ने असाधारण स्वागत के लिए ट्रंप, अमेरिका को धन्यवाद किया

  • Follow Newsd Hindi On  

 न्यूयॉर्क, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएनजीए में अपने कार्यक्रम का समापन करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका के लोगों को असाधारण स्वागत के लिए धन्यवाद किया, और कहा कि वह हाउडी मोदी कार्यक्रम को कभी भूल नहीं पाएंगे, जिसे ट्रंप ने अपनी उपस्थिति से खास बना दिया।

 मोदी ने स्वदेश के लिए प्रस्थान करने से पहले श्रंखलाबद्ध ट्वीट किए।


उन्होंने कहा, “मैं असाधारण स्वागत और गर्मजोशी के लिए अमेरिका के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहूंगा। मैं धन्यवाद भी कहना चाहूंगा।”

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी कांग्रेस व सरकार के अन्य सम्मानित सदस्यों को धन्यवाद।

मोदी ने कहा, “जहां भी मैं गया, जिससे भी मिला, चाहे विश्व नेता रहा हो, उद्योगपति या नागरिक, हर किसी में भारत के प्रति आशावाद की एक जोरदार भावना देखने को मिली। स्वच्छता, स्वास्थ्य देखभाल और गरीबों के सशक्तिकरण के लिए भारत के प्रयासों की अपार प्रशंसा सुनने को मिली।”


मोदी ने कहा, “सामुदायिक जुड़ाव भारत-अमेरिका संबंधों का केंद्रीय तत्व है। मैं हाउडी मोदी कार्यक्रम कभी नहीं भूल पाऊंगा, जो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की उपस्थिति से अधिक खास बन गया। इससे यह साबित होता है कि वह व्यक्तिगत रूप से और उनका देश भारत संग संबंधों को और साथ ही हमारे प्रतिभाशाली प्रवासियों की भमिका को कितना महत्व देते हैं।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)