मोदी ने फिर पित्रोदा की विवादित टिप्पणी पर निशाना साधा

  • Follow Newsd Hindi On  

 सोलन(हिमाचल प्रदेश), 13 मई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 1984 के सिख विरोधी दंगों के सिलसिले में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की विवादित टिप्पणी पर फिर से निशाना साधा।

 उन्होंने केंद्र में 10 साल रही कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार के कार्यो पर भी सवाल उठाए।


मोदी ने अपने 30 मिनट के भाषण में पित्रोदा का नाम लिए बगैर और सिख विरोधी दंगों का जिक्र किए बिना संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रक्षा नीतियों को लेकर उनका हिसाब है, ‘हुआ तो हुआ।’

भारतीय ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख पित्रोदा ने पिछले गुरुवार को 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर बयान दिया था ‘हुआ तो हुआ।’

मोदी ने लोगों से कहा कि पूरा विपक्ष जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ आया है, वह रोज ‘आपके चौकीदार’ को गाली देने के लिए नए शब्द ढूंढ रहा है।


उन्होंने कहा, “जो खुद जमानत पर बाहर हैं वह आपके ‘चौकीदार’ को बुरा-भला कहने के लिए रोज शब्दकोश में नई-नई गालियां ढूंढ रहे हैं लेकिन आपका ‘चौकीदार’ उनकी वजह से घबराने वाला नहीं है।”

पारंपरिक हिमाचली टोपी पहने हुए प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सोलन मशरूम, मटर, स्वादिष्ट टमाटर और अदरक की खेती के लिए जाना जाता है।

उन्होंने भुना हुआ ‘चना’ बेचने वाले दुकानदार मनोहर लाल का जिक्र करके सोलन में बिताए दिनों को भी याद किया।

पहाड़ी राज्य में अपनी दूसरी और आखिरी चुनावी सभा के लिए सोमवार को यहां आए प्रधानमंत्री ने कहा, “विपक्ष का मिशन उनकी छवि को बर्बाद करना है, जबकि उनका मिशन वैश्विक मंच पर भारत की छवि बनाना है।”

यह दावा करते हुए कि 2014 के मुकाबले भाजपा लोकसभा चुनावों में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है, मोदी ने पहली बार मतदाताओं से एक विशेष अपील की।

उन्होंने कहा, “जो लोग 21वीं सदी में पैदा हुए हैं और एक नया ‘विकास का एजेंडा’ चाहते हैं, वें भाजपा को वोट करें।”

हिमाचल प्रदेश की चार संसदीय सीटों शिमला, हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)