मोदी ने जॉर्ज फर्नाडिस के परिवार से मुलाकात की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नाडिस के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। पूर्व रक्षामंत्री फर्नाडिस का मंगलवार को निधन हो गया।

मोदी ने फर्नाडिस को पुष्पांजलि अर्पित की और फर्नाडिस की पत्नी लैला कबीर से कई मिनट तक बातचीत की।


इससे पहले अपने एक ट्वीट में मोदी ने कहा, “जब हम फर्नाडिस के बारे में सोचते हैं तो हमारे जहन में न्याय के लिए लड़ने वाले एक महान मजदूर संगठन के नेता की छवि उभरती है जो किसी भी शक्तिशाली राजनेता से निपटने की क्षमता रखता था। एक दूरदर्शी रेलवे मंत्री और एक बेहतरीन रक्षामंत्री, जिन्होंने भारत को सुरक्षित और मजबूत बनाया।”

अल्जाइमर की बीमारी से जूझ रहे फर्नाडिस करीब आठ साल से बिस्तर पर थे। वह 88 साल के थे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)