मोदी ने पाक को आतंक पर स्पष्ट और कड़ा संदेश दिया : ट्रंप

  • Follow Newsd Hindi On  

 न्यूयार्क, 24 सितंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हाउडी मोदी’ समारोह के जरिए पाकिस्तान को आतंक पर ‘कड़ा और स्पष्ट’ संदेश दे दिया है।

 इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा होगा अगर भारत और पाकिस्तान दोनों ‘कश्मीर का ख्याल’ रख सके। ट्रंप ने इससे एक दिन पहले सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कहा था कि वह कश्मीर मामले में मध्यस्थता के लिए तैयार है। मंगलवार को भी उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर चिंता जताई और कहा कि यह बहुत अच्छा होगा, अगर इमरान खान और मोदी एक साथ बैठे और मुद्दे को हल करे।


ट्रंप ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि भारत के साथ एक व्यापारिक सौदा भी जल्द हो जाएगा।

ट्रंप ने कहा, “मैं विश्वास करता हूं कि दोनों महान जेंटलमैन साथ बैठेंगे और इसपर काम करेंगे। मैं मोदी और खान में विश्वास करता हूं और अगर दोनों साथ आते हैं तो अच्छी चीजें हो सकती हैं।”

आतंक पर पाकिस्तान को संदेश देने के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि वह मानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ के दौरान पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश दे दिया है।


ट्रंप ने कहा, “मैं मानता हूं कि उन्होंने काफी कड़ा और स्पष्ट संदेश दे दिया, यह सच में कड़ा संदेश था।”

मोदी ने रविवार को ह्यूस्टन में आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने का आह्वान किया था और एनआरजी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को आतंक के विरुद्ध उनकी (ट्रंप की) प्रतिबद्धता के लिए खड़े होकर उन्हें सम्मान दर्शाने के लिए कहा था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)