मोदी ने सीएए के समर्थन में सद्गुरु का वीडियो क्लिप रीट्वीट किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सद्गुरु जग्गी वासुदेव का एक वीडियो क्लिप रीट्वीट किया और लोगों से इस मुद्दे पर उनका स्पष्टीकरण सुनने को कहा। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “सद्गुरु द्वारा सीएए व अन्य संबंधित पहलुओं पर स्पष्ट विवरण को सुनें।”

मोदी ने लिखा, “उन्होंने ऐतिहासिक संदर्भ के साथ भाईचारे की हमारी संस्कृति पर शानदार तरीके से प्रकाश डाला है। उन्होंने इस बारे में निहित स्वार्थी समूहों के दुष्प्रचार के बारे में भी बताया है।”


प्रधानमंत्री के इस पोस्ट को 8.2 हजार बार रीट्वीट किया गया और इसे 18.6 हजार लाइक मिले हैं। ट्विटर का उपयोग करने वाले सैकड़ों लोगों ने सीएए के समर्थन में इसे ट्वीट किया।

‘इंडिया सपोर्ट सीएए’ हैशटैग के साथ इसके जवाब में एक समर्थक ने लिखा, “वह जो बातें बोल रहे हैं, वे सही हैं।”

एक ट्विटर यूजर ने दावा किया कि महात्मा गांधी ने 26 सितंबर, 1947 को एक सार्वजनिक रैली में कहा था कि पाकिस्तान में रहने वाले वे हिंदू और सिख भारत में रह सकते हैं, जो उस देश में नहीं रहना चाहते हैं।


एक यूजर ने लिखा, “पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले, भारत के संविधान को नष्ट करने वाले, भारत के लोकाचार और संस्कृति को बेचने वाले और भारत को धर्म के आधार पर बांटने वालों की चिंता करने की जरूरत नहीं है।”

एक ट्वीट में लिखा है: “ऐसा लगता है कि वे कानून का विरोध नहीं कर रहे हैं, वे देश को अस्थिर करने के लिए चौतरफा युद्ध कर रहे हैं!”

एक समर्थक ने ट्वीट किया, “अच्छा कहा, सद्गुरु।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)