मोदी ने सीनेटर कार्निन की पत्नी से माफी मांगी

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| ‘हाउडी मोदी’ सिर्फ जोशीले भाषणों या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मजबूती दिखाने के लिए नहीं था। यह प्रधानमंत्रियों के निजी भावों की अभिव्यक्ति का भी जरिया बना। परोक्ष तौर पर प्रधानमंत्री मोदी सीनेटर जॉन कार्निन की पत्नी से विशेष तौर पर ‘माफी मांगते’ हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया।

सीनेटर कॉर्निन की पत्नी का जन्मदिन था। लेकिन टेक्सास के सीनेटर ह्यूस्टन में सीनेटरों व कांग्रेसियों के साथ ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में भाग ले रहे थे।


इसमें मोदी व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद थे।

कार्यक्रम के बाद यह पता चलने पर कि कॉर्निन की पत्नी का जन्मदिन है, मोदी ने कॉर्निन की पत्नी के लिए एक वीडियो मैसेज रिकॉर्ड किया।

मोदी ने कहा, “मैं आप से खेद जताना चाहूंगा, क्योंकि आपका जन्मदिन है और आपके महान जीवनसाथी मेरे साथ हैं। इसलिए स्वाभाविक तौर पर आपको आज मुझसे जलन होगी। मैं आपको सुखद व समृद्ध जीवन की शुभकामनाएं देता हूं।”


मोदी के असाधारण भाव को देखते हुए कॉर्निन ने ट्वीट किया, “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ह्यूस्टन आने के लिए आभार।”

प्रधानमंत्री ने हाउडी मोदी कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें 50,000 भारतवंशी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में मोदी के साथ ट्रंप ने भी भाग लिया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)