मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में हमारे सांस्कृतिक लोकाचार को पेश किया : शाह

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को ऐतिहासिक बताया और कहा कि उन्होंने भारत को विश्व मंच पर एक अग्रणी तर्कसंगत आवाज के रूप में पेश किया।

शाह ने ट्वीट किया, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूनजीए में उनके ऐतिहासिक भाषण के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने हमारे सांस्कृतिक लोकाचार, 130 करोड़ भारतीयों की भावनाओं और हमारे लोगों के एक बेहतर भविष्य के निर्माण के हमारे संकल्प को सही तरीके से पेश किया। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विश्व मंच पर एक तर्कसंगत और उद्देश्यपरक अग्रणी आवाज के रूप में पेश किया है।”


शाह की टिप्पणी यूएनजीए में मोदी के भाषण के तत्काल बाद आई है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)