मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक, मिशन शक्ति पर सवाल उठाने के लिए विपक्ष को घेरा

  • Follow Newsd Hindi On  

मेरठ, 28 मार्च (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विपक्षी पार्टियों को पाकिस्तान के विरुद्ध हवाई हमले और अंतरिक्ष में उपलब्धि हासिल करने पर सवाल उठाने के लिए आड़े हाथों लिया।

मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए कहा, “देश ने ऐसी कई सरकारें देखी हैं जो सिर्फ नारा देने में विश्वास करती थीं, लेकिन देश ने पहली बार एक निर्णय लेने वाली सरकार देखी है, जिसे पता है कि कैसे उसे अपने वादे पूरे करने हैं।”


उन्होंने कहा, “चाहे धरती हो, आकाश हो या अंतरिक्ष हो, आपके चौकीदार की सरकार ने इन सभी जगहों पर सर्जिकल स्ट्राइक करने का साहस दिखाया है।”

मोदी पाकिस्तान में 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना द्वारा आतंकी शिविरों पर हमला करने और बुधवार को लॉन्च की गई एंटी सेटेलाइट(ए-सेट) मिसाइल के बारे में बात कर थे। मिसाइल ने धरती से 268 किलोमीटर दूर कक्षा में चक्कर लगा रही एक सेटेलाइट को नष्ट कर दिया था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार के कदमों पर सवाल उठाकर कुछ विपक्षी नेता पाकिस्तान में हीरो बन गए हैं।


उन्होंने कहा, “लोगों को निर्णय लेना है उन्हें भारत के हीरो की जरूरत है या पाकिस्तान के हीरो की। लोगों को यह निर्णय करना है कि उन्हें सबूत की जरूरत है या सपूत की। जो सबूत मांग रहे हैं वे सपूत को चुनौती दे रहे हैं।”

मोदी ने कहा कि देश ने एक बार फिर भाजपा सरकार को चुनने का निर्णय किया है, “क्योंकि यह एक निर्णय लेने वाली सरकार है, जिसने हर मोर्चे पर वादा निभाया है।”

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने न केवल जमीन और आकाश मे बल्कि अंतरिक्ष में भी सर्जिकल स्ट्राइक करके अपने साहस का परिचय दिया है।

चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद भाजपा के लिए मोदी की यह पहली चुनावी रैली है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)