मोदी ने ट्रंप को भारत आने का न्योता दिया

  • Follow Newsd Hindi On  

 ह्यूस्टन, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सपरिवार भारत आने का न्योता दिया।

 मोदी ने कहा, “हम चाहते हैं कि आप अपने परिवार के साथ भारत आएं और आपका स्वागत करने का हमें मौका मिले। हमारी दोस्ती और भारत-अमेरिकियों का साझा सपना..हम इसे एक नया भविष्य देंगे।”


उन्होंने इसके अलावा ट्रंप को ‘हाउडी मोदी’ समारोह में शामिल होने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।

प्रधानमंत्री ने स्टेडियम में मौजूद 50,000 लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “शुक्रिया ह्यूस्टन, शुक्रिया अमेरिका। भगवान आप सबका ख्याल रखे।”

भाषण समाप्त होने के बाद, दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और उत्साह से लबरेज लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)