मोदी ने वित्तीय स्थिरता लाने के लिए उर्जित पटेल को सराहा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल को निर्विवाद रूप से ईमानदार एक पूर्ण पेशेवर करार देते हुए कहा कि पटेल ने बैंकिंग प्रणाली को संकट से उबारा और वित्तीय स्थिरता कायम की। उल्लेखनीय है कि पटेल ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

मोदी ने ट्वीट किया, “उर्जित पटेल व्यापक आर्थिक मुद्दों की गहरी समझ रखने वाले बहुत ही उच्च क्षमता के अर्थशास्त्री हैं। उन्होंने बैंकिंग प्रणाली को संकट से निकाल कर व्यवस्थित किया और उसमें अनुशासन सुनिश्चित किया। उनके नेतृत्व में आरबीआई ने वित्तीय स्थिरता कायम की।”


मोदी ने कहा, “वह डिप्टी गवर्नर और गवर्नर के रूप में भारतीय रिजर्व बैंक में लगभग छह साल रहे। उन्होंने अपने पीछे एक बड़ी विरासत छोड़ी है। हम उन्हें बहुत याद करेंगे।”

उल्लेखनीय है कि पटेल ने निजी कारणों का जिक्र करते हुए सोमवार को अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने इस्तीफा ऐसे समय में दिया है, जब सरकार और आरबीआई के बीच कई सारे मुद्दों को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई थी। इसमें आरबीआई के खजाने को सरकार को स्थानांतरित करने और एमएसएमई सेक्टर में तरलता डालने के कदम उठाने जैसे मुद्दे शामिल हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)