मोदी, ओली ने पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन का किया संयुक्त उद्घाटन (लीड-2)

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 10 सितंबर (आईएएनएस)| भारत व नेपाल के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने दक्षिण एशिया के पहले सीमा पार पेट्रोलियम उत्पादों के पाइपलाइन का उद्घाटन किया।

  इस पाइपलाइन से नेपाल के लोगों को स्वच्छ पेट्रोलियम उत्पाद किफायती कीमत पर मुहैया होंगे। सीमा पार पेट्रोलियम पाइपलाइन भारत के मोतिहारी से नेपाल के अमलेखगंज (नेपाल) तक होगी। इसका उद्घाटन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया।


इस मौके पर नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने महत्वपूर्ण संपर्क परियोजना के जल्दी क्रियान्वयन पर प्रशंसा की। यह परियोजना निर्धारित समय से पहले पूरा की गई।

इसे 350 करोड़ रुपये की लागत से एक साल में बनाया गया है। इसकी पूरी लागत भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा वहन किया गया है।

मोदी ने कहा कि 69 किमी की मोतिहारी-अमलेखगंज पाइपलाइन की क्षमता 20 लाख मिट्रिक टन प्रति वर्ष है, यह नेपाल के लोगों को किफायती कीमत पर पेट्रोलियम उत्पाद प्रदान करेगी।


उन्होंने ओली द्वारा नेपाल में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर कमी करने की घोषणा का स्वागत किया।

मोदी ने कहा कि उच्च राजनीतिक स्तरों पर नियमित आदान-प्रदान ने भारत-नेपाल साझेदारी विस्तार के लिए दूरगामी एजेंडा बना है। उन्होंने भरोसा जताया कि भारत व नेपाल के बीच द्विपक्षीय संबंध और अधिक गहरे होंगे और विभिन्न क्षेत्रों में इसका विस्तार होगा।

ओली ने मोदी को नेपाल आने का निमंत्रण दिया। मोदी ने प्रस्ताव को स्वीकार किया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)