मोदी, राहुल के खिलाफ शिकायतों पर ईसी मंगलवार को निर्णय लेगा

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)| निर्वाचन आयोग (ईसी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों पर मंगलवार को कोई निर्णय लेगा।

 निर्वाचन उपायुक्त चंद्रभूषण कुमार ने सोमवार को मीडिया से कहा, “दो राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की कथित शिकायतों के संदर्भ में आयोग ने सभी जानकारियां जुटा ली हैं और हर मुद्दे पर कोई निर्णय लेने के लिए कल (मंगलवार) सुबह एक बैठक प्रस्तावित है।”


उन्होंने कहा, “फिलहाल तीन नेताओं के खिलाफ शिकायतें हैं। ये नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अमित शाह हैं। मामले आयोग में विचाराधीन हैं।”

निर्वाचन उपायुक्त संदीप सक्सेना ने कहा कि सभी शिकायतों को एक व्यापक नजरिए से देखने की जरूरत है और उन्होंने कहा कि प्रत्येक कथित उल्लंघन पर अलग-अलग विचार किया जाएगा और उसके अनुरूप निर्णय लिया जाएगा।

तीनों नेताओं के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की कई शिकायतें हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)