मोदी सरकार ही अनुच्छेद 370 को हटाने में सफल रही : शाह

  • Follow Newsd Hindi On  

फरीदाबाद/गुरुग्राम, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को ही जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने में सफलता मिली, जिससे यह देश का अभिन्न अंग बन पाया। यहां से समीप तिगांव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, “मोदी से पहले के प्रधानमंत्रियों ने अनुच्छेद 370 को हटाने का निर्णय लेने की हिम्मत नहीं की।”

उन्होंने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीतिक की वजह से राष्ट्रवाद के मुद्दे पर स्टैंड नहीं लेने का आरोप लगाया और पार्टी को अनुच्छेद 370 पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा।


केंद्रीय गृहमंत्री ने समलखा में दूसरी रैली में दो बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस के शासनकाल में संदेहपूर्ण भूमि सौदे हुए।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस सरकार 3डी के सिद्धांत पर कार्य करती थी-पहले डी का मतलब दरबारियों की सरकार, दूसरे डी का मतलब दामाद की सरकार और तीसरे डी का मतलब दामाद के दलालों की सरकार है। दिल्ली दरबार के द्वारा हरियाणा की जमीन को दामाद को देने का पाप हुड्डा जी ने किया है।”

उन्होंने कहा, “क्या आप एक भ्रष्ट सरकार चाहते हैं, जो गांधी परिवार के दामाद के लिए काम करती है या फिर भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहते हैं? अगर आप विकास के प्रति समर्पित सरकार चाहते हैं तो दोबारा मोदीजी के नेतृत्व में मनोहर लाल खट्टर की सरकार चुनें।”


गुरुग्राम में एक अन्य रैली में शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक, अनुच्छेद 370 हटाए जाने और एनआरसी का विरोध किया।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कहा कि क्यों घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की तैयारी की जा रही है। वे चाहे कितना भी विरोध कर ले, प्रत्येक घुसपैठिये को देश से बाहर कर दिया जाएगा।”

गृहमंत्री ने कहा पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार 10 वर्षो तक केंद्र में रही, जिस दौरान पाकिस्तान से आतंकवादी यहां आकर आतंक फैलाते थे, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसपर अफसोस नहीं जताया।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में, केवल तीन परिवारों का शासन था और अनुच्छेद 370 हटाकर मोदीजी ने वहां समृद्धि के कई रास्ते खोले हैं।

उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की भी सराहना की और कहा कि उन्होंने पूरे हरियाणा का विकास किया है।

यहां 90 सीटों की विधानसभा के लिए चुनाव 21 अक्टूबर को होने वाले हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)