ममता की अपील- मोदी सरकार को हटाने के लिए मतभेदों को दरकिनार करे विपक्ष

  • Follow Newsd Hindi On  
ममता की अपील- मोदी सरकार को हटाने के लिए मतभेदों को दरकिनार करे विपक्ष

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने रविवार को विपक्षी दलों से नरेंद्र मोदी सरकार को केंद्र की सत्ता से हटाने के लिए छोटे-छोटे मतभेदों को दरकिनार कर हाथ मिलाने का आग्रह किया।

ममता रविवार की शाम तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ विशाखापत्तनम में जनसभा को संबोधित किया।


विशाखापत्तनम के लिए रवाना होने से पहले ममता ने कहा, “बहुत सी संयुक्त रैलियां हुई हैं। हालांकि इस बार हमें तेदेपा की ओर से चंद्रबाबू नायडू (आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री) द्वारा आमंत्रित किया गया है। मैंने अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए विशाखापत्तनम जा रही हूं। हम रात में एक सभा करेंगे और कल मैं कोलकाता लौट जाऊंगी।”

उन्होंने कहा, “मैं लोगों के गठबंधन के बारे में हमेशा आशावादी रही हूं। देश में एक निरंकुश शान चल रहा है। यहां भारी असहिष्णुता है और लोगों को अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है। लोकतंत्र खतरे में है। इसलिए मुझे लगता है कि सभी को अपने मतभेद भुलाकर मोदी सरकार के खिलाफ वोट करने के लिए साथ आना चाहिए।”

ममता और चंद्रबाबू इस आम चुनाव में मोदी शासन के खिलाफ विपक्षी दलों के एकजुट होने की लगातार वकालत करते रहे हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)