मोदी, सू ने सीमांकन और सितवे पोर्ट के संचालन पर चर्चा की

  • Follow Newsd Hindi On  

बैंकॉक, 4 नवंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की ने नई दिल्ली द्वारा बनाए जा रहे सितवे बंदरगाह के परिचालन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने साथ ही कलादान मल्टी-मॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट परियोजना के एक खंड और सीमांकन पर भी बात की।

नेताओं ने रविवार शाम वार्ता के दौरान सौहार्द्रपूर्ण तरीके से दोनों देशों के बीच व्यापक सहयोग, उच्चस्तरीय यात्राओं का आदान-प्रदान, भारत से रचनात्मक सहायता जारी रखने और आम हित के आधार पर आसियान-भारत सहयोग पर विचार-विमर्श किया।


म्यांमार के एक समाचार आउटलेट मिजिमा ने कहा कि उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, व्यापार, परिवहन, सितवे पोर्ट के संचालन, कलादान मल्टी-मॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट के एक हिस्से, म्यांमार और भारत के बीच सामूहिक सीमा के शेष हिस्से के सीमांकन सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)