मोदी, ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू(लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 न्यूयॉर्क, 24 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर द्विपक्षीय वार्ता शुरू की।

  पीएमओ के एक ट्वीट के अनुसार, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के सत्र से इतर मुलाकात। इससे कुछ दिन पहले दोनों नेता ह्यूस्टन में हाउदी मोदी कार्यक्रम में मिले थे।”


मोदी को विदेश मंत्री जयशंकर समेत प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों के साथ वार्ता के लिए संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय जाते देखा गया।

उन्होंने मीडिया से कहा, “मैं ट्रंप के प्रति आभारी हूं कि वह ह्यूस्टन आए। वह मेरे दोस्त हैं, लेकिन वह भारत के भी अच्छे दोस्त हैं।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)