मोगादिशू में कार बम विस्फोट, 4 मरे, 12 घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

मोगादिशू, 22 मई (आईएएनएस)| सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में बुधवार को हुए एक कार बम विस्फोट में कम से कम चार लोग मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि विस्फोटकों से भरी कार में उस समय विस्फोट हुआ, जब अधिकारी मोगादिशू के बोंधेरे जिले में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।


अधिकारी ने कहा, “विस्फोट एक यातायात वाले इलाके में एक पुलिस जांच चौकी पर हुआ। मैं पुष्टि कर सकता हूं कि अभी तक विस्फोट में चार लोगों की मौत हुई है। हम घटना के बारे में और जानकारी जुटा रहे हैं।”

रपट के अनुसार, एक सोमाली सैन्य अधिकारी और उसके अंगरक्षक मृतकों में शामिल हैं। जबकि घायलों में एक सांसद शामिल है।

मोगादिशू की मुफ्त एंबुलेंस सेवा अमीन एंबुलेंस के निदेशक, अब्दुलकदीर अब्दिरहमान अदन ने कहा कि उन्होंने विस्फोट स्थल से 12 घायलों को उठाया है।


अलकायदा से संबद्ध समूह अल-शहाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है। यह समूह सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए लड़ाई लड़ रहा है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)