अब मोहल्ला क्लीनिक के एक और डॉक्टर को हुआ कोरोना वायरस, परिवार-मेडिकल स्टाफ को किया आइसोलेट

  • Follow Newsd Hindi On  
अब मोहल्ला क्लीनिक के एक और डॉक्टर को हुआ कोरोना वायरस, परिवार-मेडिकल स्टाफ को किया आइसोलेट

दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) का एक और डॉक्टर कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव मिला है। यह मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर इलाके का है। इस बारे में जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने इलाके में नोटिस लगा दिया है। इस नोटिस में कहा गया है कि जो भी कोई भी 12 मार्च से 20 मार्च के बीच इस मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) में इलाज कराने आए हो वो अगले 15 दिन तक अपने घर में ही आइसोलेशन में रहें।

मीडिया खबरों के मुताबिक, बाबरपुर इलाके के मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) के डॉक्टर में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे थे। इसके बाद उसकी जांच कराई गई थी और आज (31मार्च) उसकी टेस्ट रिपोर्ट में वो कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव आया है। डॉक्टर और उसके परिवार के अलावा मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic)के मेडिकल स्टाफ को आइसोलेट किया गया है। साथ ही जो लोग आज इलाज कराने आए थे उन्हें भी घर में ही आइसोलेशन में रहने की निर्देश दिए गए हैं।


बता दें कि इससे पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली के ही मौजपुर इलाके के मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) का डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिला था। वह दुबई से लौटी महिला के संपर्क में आकर संक्रमित हो गया था। जिससे डॉक्टर की पत्नी और बेटी को भी संक्रमण हो गया।

भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़े के मुताबिक, भारत में अबतक 1251 कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले आ चुके हैं जिसमें से 32 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है।


निजामुद्दीन मरकज में ठहरे 24 लोग पाए Covid-19 पॉजिटिव, 7 की मौत


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)