घर की महिलाओं के खाते में जाएंगे ‘न्याय’ योजना के पैसे- कांग्रेस

  • Follow Newsd Hindi On  
घर की महिलाओं के खाते में जाएंगे ‘न्याय’ योजना के पैसे- कांग्रेस

सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा चुनावी वादा करते हुए देश के 20 फीसदी सबसे गरीब लोगों को हर साल 72 हजार रुपये देने का एलान किया था। उसी न्यूनतम आय योजना(न्याय) को लेकर कांग्रेस ने एक और बड़ी घोषणा की है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि न्यूनतम आय योजना के तहत दी जानेवाली 72 हजार रुपये की राशि सीधे घर की महिलाओं के खाते में डाली जाएगी। कांग्रेस ने अपनी इस योजना को महिला केंद्रित योजना बताया है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, न्यूनतम आय योजना के तहत हर परिवार को 72 हजार रुपया सालाना मिलेगा। ये महिला केंद्रित योजन है, ये 72 हजार रुपये कांग्रेस पार्टी घर की गृहणी के खाते में जमा करवाएगी। यह योजना पूरे देश के शहरों और गांवों के गरीबों पर लागू होगी।’


उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना के तहत सबसे गरीब, पांच करोड़ परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा, ‘मोदी जी बताइए, आप न्याय के पक्षधर हैं या विरोधी? क्योंकि आपके मंत्री इसका विरोध कर रहे हैं.’

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यह जानकारी शेयर करते हुए लिखा, “सबसे बड़ी खुशी तो मुझे इस बात की हो रही है की ‘न्याय’ योजना के जरिए 72 हजार सालाना 5 करोड़ घरों की महिलाओं के खाते में भेजे जाएंगे।”


क्या है न्याय योजना

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल एलान किया था कि हमारी सरकार बनी तो सबसे गरीब 20 फीसदी परिवार को 72 हजार रुपये सालाना मदद मिलेगी। इस न्यूनतम आय गारंटी योजना(न्याय) में अधिकतम 6000 रुपये महीने दिए जाएंगे। यानी अगर किसी गरीब परिवार की आय 12000 रुपये से कम होगी, तो सरकार उसे अधिकतम 6000 रुपये देकर उस आय को 12 हजार रुपये तक लाएगी। राहुल गांधी का दावा है कि इसका फायदा 5 करोड़ परिवारों को होगा।


कांग्रेस की न्यूनतम आय गारंटी योजना से 25 करोड़ गरीबों को होगा फायदा : राहुल

72 हजार सालाना देकर गरीबों को ‘न्याय’ दिलाएंगे राहुल गांधी, प्रियंका ने सुझाया था नाम

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)