मोंटनिग्रो को कोविड-19 वैक्सीन देगा चीन

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 19 फरवरी (आईएएनएस)। मोंटनिग्रो स्थित चीनी दूतावास से मिली खबर के अनुसार चीन सरकार ने मोंटनिग्रो को कोविड-19 वैक्सीन की एक खेप दान देने का फैसला किया है। इसके अलावा चीन सरकार चीनी उद्यमों और मोंटनिग्रो के संबंधित पक्षों के बीच भावी कैक्सीन की खरीदारी पर विचार करने का समर्थन करती है, ताकि मोंटनिग्रो को महामारी के मुकाबले में मदद मिले।

मोंटनिग्रो के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 फरवरी को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में मोंटनिग्रो में 484 नये कोरोना मामले आमने आये और दस लोगों की जान चली गयी। देश में कुल पुष्ट मामलों की संख्या 70,654 है और मृतकों की संख्या 926 थी।


(साभार–चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)