कोविड-19: गुजरात में 2,600 से अधिक मौतें, मामले 68 हजार के पार

  • Follow Newsd Hindi On  
More than 2,600 deaths due to corona in Gujarat

गुजरात में कोरोनावायरस के कारण 22 और लोगों की मौत हो गई है, जिससे यहां मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2,606 हो चुकी है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 26,591 परीक्षण हुए जिसमें 1,074 पॉजिटिव मामले सामने आए। इसके बाद यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 68,885 हो गई है।


वहीं शुक्रवार को 1,370 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना मुक्त हुए लोगों की संख्या 51,692 हो गई है।

अधिकारियों का कहना है कि राज्य में अगस्त के पहले सात दिनों में ही 7,452 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। गुजरात में कोरोनावायरस का नया हॉटस्पॉट बने सूरत में शुक्रवार को 231 मामले और अहमदाबाद में 153 मामले दर्ज हुए।

वडोदरा में लगातार दूसरे दिन 110 नए मामले सामने आए। इसके बाद राजकोट में 90 , जामनगर में 52, जूनागढ़ में 46, महेसाणा में 43, भावनगर और गांधीनगर में 27-27, कच्छ में 24, गिर-सोमनाथ में 23, अमरेली और दाहोद में 21-21 मामले दर्ज हुए।


कोविड-19 के कारण अहमदाबाद में सबसे अधिक 1,630 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद सूरत में 486 और वडोदरा में 95, गांधीनगर में 45, राजकोट में 40, पाटन में 30, भावनगर में 26, अरावली में 24, महेसाणा में 22, पंचमहल में 17, बनासकांठा में 16 मौतें, खेड़ा में 15, आनंद में 14 और भरूच में 11 मौतें हुई हैं।

अहमदाबाद में मृत्यु दर 81 प्रतिशत से कम होकर 62.54 फीसदी हो गई है।

वहीं गुजरात की मृत्यु दर 4 फीसदी से घटकर 3.78 फीसदी हो गई है, फिर भी यह देश में सबसे ज्यादा है।

राज्य में अभी 14,587 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 86 रोगियों की हालत गंभीर है वे वेंटिलेटर पर हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)