मोरिन्हो ने इब्राहिमोविक की वापसी की चर्चा को खारिज किया

  • Follow Newsd Hindi On  

मैनचेस्टर, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| मैनचेस्टर युनाइटेड के मुख्य कोच जोस मोरिन्हो ने क्लब में स्ट्राइकर ज्लातान इब्राहिमोविक की वापसी की अटकलों को खारिज कर दिया है। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, मोरिन्हो ने यह स्वीकार किया है कि एवर्टन के खिलाफ मैच से पहले उन्हें स्टाइकर की समस्या सता रही है।

मोरिन्हो ने कहा कि उन्हें रविवार को होने वाले मैच के लिए फॉर्म से बाहर चल रहे रोमेलु लुकाकु पर विश्वास रखना होगा, क्योंकि एलेक्सेस सांचेज चोटिल होने कारण अभी मैदान पर शायद वापसी नहीं कर सकें। वह इसी चोट के कारण जुवेंतस के खिलाफ नहीं खेल सके थे।


अमेरिकी लीग में खेल रहे इब्राहिमोविक की मैनचेस्टर युनाइटेड में वापसी की चर्चाओं के बारे में पूछे जाने पर मोरिन्हो ने कहा, “बिल्कुल नहीं। हम इस स्थिति में नहीं हैं कि नए समाधान खोजने की कोशिश करें। अभी समाधान यही है कि हम उन खिलाड़ियों का इस्तेमाल करें, जो हमारे पास हैं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)