मोरक्को में कोरोना के मामले बढ़कर 4,79,579 हुए, 508 नए मामले दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  

रबात, 18 फरवरी (आईएएनएस)। मोरक्को में कोरोना के मामले बढ़कर 479,579 हो गए हैं। यहां बीते 24 घंटों के दौरान 508 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों में 13 कोविड -19 रोगियों की मौत के कारण इस महामारी से मरने वाले रोगियों का आंकड़ा बढ़कर 8,517 हो गया है।


बयान में कहा गया है कि मोरक्को में कोविड -19 से रिकवर होने वाले कुल रोगियों की संख्या बढ़कर 4,61,466 हो गई है।

मोरक्को में कोविड-19 की मृत्यु दर 1.8 प्रतिशत है, जबकि रिकवर दर 96.2 प्रतिशत है।

–आईएएनएस


आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)