Mother’s Day 2019: इन प्यार भरे मैसेज से करें ‘मदर्स डे’ विश, अपनी मां को दिलाएं खास होने का एहसास

  • Follow Newsd Hindi On  
Mother's Day 2019: इन प्यार भरे मैसेज से करें 'मदर्स डे' विश, अपनी मां को दिलाएं खास होने का एहसास

भगवान के बाद अगर किसी को सबसे बड़ा दर्जा मिलता है तो वो मां है। कहा जाता है कि भगवान हर जगह मौजूद नहीं हो सकते थे, इसलिए उसने मां बनाई। हर एक के जीवन में मां की जगह कोई और नहीं ले सकता है। मां की अहमियत सिर्फ इंसानों में नहीं बल्कि जानवरों में भी देखने को मिलती है। साफ देखा जा सकता है कि कैसे मां  सबसे पहले अपने बच्चों को देखती है। एक बच्चे के जन्म होने से पहले ही मां के जीवन में वह सबसे अहम हो जाता है और उम्र भर रहता है। इसी तरह किसी के लिए भी मां के बिना रह पाना बेहद मुश्किल होता है।

ज़िन्दगी में मां की अहमियत का एहसास दिलाने के लिए हर साल ‘मदर्स डे’ मनाया जाता है। वैसे तो मां के लिए ज़िन्दगी का हर एक दिन समर्पित होता है, लेकिन यह दिन बस एक बहाना है मां को स्पेशल फील करवाने का। बता दें कि हर साल ‘मदर्स डे’ मई महीने के सेकंड संडे को मनाया जाता है इस बार मदर्स डे 12 मई को मनाया जाएगा। इस बार मदर्स डे की थीम (Mother’s Day Theme) प्री स्कूल (Pre School) रखी गई है।


मदर्स डे को दुनिया भर में सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को मनाने की मुख्य वजह है कि हर बच्चा अपनी मां को एहसास दिला सके कि वो उसके लिए क्या मायने रखती है। इस दिन बच्चे अपनी मां के लिए कुछ खास करते हैं। कोई सरप्राइज प्लान करता है तो कोई गिफ्ट देता है। मां अपने बच्चो की हर कोशिश से खुश ही होती है। इस ‘मदर्स डे’ इन मैसेजेस के साथ करें अपनी मां को मदर्स डे विश और एहसास दिलाएं कि वो कितनी खास हैं।

मंजिल दूर और सफर बहुत है,

छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,


मार डालती ये दुनिया कब की हमें,

लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है.

मातृ दिवस की शुभकामनाएं।

मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,

तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,

जिंदगी में मां का होना बेहद जरूरी है,

क्योंकि मां की दुआओं से हर मुश्किल आसान होती है.

मातृ दिवस की शुभकामनाएं

कौन सी है वो चीज जो यहां नहीं मिलती,

सब कुछ मिल जाता है लेकिन मां नहीं मिलती,

मां-बाप ही ऐसे होते हैं जो जिंदगी में दोबारा नहीं मिलते,

खुश रखो उन्हें, फिर देखो जन्नत कहां नहीं मिलती.

मातृ दिवस की शुभकामनाएं।

मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,

जिसको निगाहों में बिठाया जाए,

रहे उसका और मेरा रिश्ता कुछ ऐसा,

अगर वो उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाए.

मातृ दिवस की शुभकामनाएं।

जब हमें बोलना भी नही आता था,

तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी मां,

और आज जब हम बोलना सीख गए,

तो बात-बात पर कहते हैं ‘ छोड़ो आप नहीं समझोगी मां’

मातृ दिवस की शुभकामनाएं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)