मोटो जीपी-2020 सीजन के बाकी सत्र में नहीं होंगे मारक्वेज

  • Follow Newsd Hindi On  

मेड्रिड, 10 नवंबर (आईएएनएस)। छह बार के मोटो जीपी विश्व विजेता मार्क मारक्वेज 2020 के बाकी सीजन में नहीं उतरेंगे। वह अपने टूटे हाथ को ठीक करने में लगे हुए हैं।

रेप्सोल होंडा ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की।


सीजन में अभी दो रेसें बची हैं और इसलिए होंडा ने मारक्वेज के छोटे भाई एलेक्स और टेस्ट राइडर स्टेफन ब्राडल के साथ जाने का फैसला किया है।

जुलाई में स्पेनिश ग्रां प्री में मारक्वेज अपना हाथ चोटिल करा बैठे थे। जेरेज में दूसरी रेस से पहले उनकी सर्जरी हुई थी।

स्पेन के इस रेसर ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए बताया, इस सीजन मैं दोबारा प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाऊंगा। डॉक्टर से हाथ को लेकर चर्चा के बाद मेरी टीम ने फैसला किया है कि सबसे उपयुक्त विकल्प अगले साल लौटना ही है। यह समय है कि रिकवरी जारी रखी जाए। समर्थन के संदेशों के लिए शुक्रिया। 2021 में वापसी के लिए तैयार।


–आईएएनएस

एकेयू/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)