Motorola One Fusion Plus फोन की सेल कल Flipkart पर, जानें इसकी खूबियां और कीमत

  • Follow Newsd Hindi On  
Motorola One Fusion+ Online India Sale tomorrow at Noon via Flipkart

Motorola One Fusion Plus Sale: मोटोरोला के पॉप्युलर स्मार्टफोन Motorola One Fusion Plus की कल एक बार फिर फ्लैश सेल है। मोटोरोला के 4 रियर कैमरे वाले इस फोन को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। अभी तक की सभी फ्लैश सेल में फोन का स्टॉक मिनटों में खत्म हो गया। अभी भी इस फोन की काफी डिमांड है।

अगर आप अभी तक यह फोन खरीद नहीं सके हैं तो कल दोपहर एक बार आपके पास मौका होगा। कल फ्लिपकार्ट पर यह फोन फ्लैश सेल में उपलब्ध होगा। इस फोन को कंपनी ने भारत में पहले 16,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया था। लेकिन अब कंपनी ने इस फोन की कीमत में 500 रुपये का इजाफा कर दिया है।


इसलिए अब यह फोन 17,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। लंबे बैकअप के लिए फोन 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। यह फोन 64MP के प्राइमरी कैमरा के साथ आता है। फोन में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं। विडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। मोटोरोला का यह फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच टोटल विज़न डिस्प्ले मौजूद है जिसमें फुल एचडी+ रेजॉलूशन सपोर्ट मिलता  है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। मोटोरोला के इस फोन में 16 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरा है। फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

इसके साथ ही फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। जो परफॉर्मेंस के लिहाज से यूजर्स को बिल्कुल भी निराश नहीं करता। यह फोन प्योर एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।


Motorola One Fusion Plus के खास फीचर्स:-
परफॉर्मेंस Snapdragon 730G
स्टोरेज 128 GB
कैमरा 64+8+5+2 MP
बैटरी 5000 mAh
डिस्प्ले 6.5″ (16.51 cm)
रैम 6 GB

Flipkart Axis Bank Credit Card से पेमेंट करने पर 5 पर्सेंट डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप चाहे तो इस स्मार्टफोन को 1,945 रुपये की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन के साथ 6 महीने का फ्री यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)