MP Cabinet Expansion: शिवराज मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, Tulsi Silawat और Govind Singh Rajput ने ली मंत्री पद की शपथ

  • Follow Newsd Hindi On  
MP Cabinet Expansion: शिवराज मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, Tulsi Silawat और Govind Singh Rajput ने ली मंत्री पद की शपथ

बीते कई दिनों से शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार चर्चा हो रही थी। आज यानी 3 जनवरी 2021 को शिवराज सरकार के बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल (MP Cabinet) का विस्तार हो गया।

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) समर्थक तुलसी सिलावट (Tulsi Silawat) और गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) ने आज यानी 3 जनवरी 2021 रविवार को मंत्री पद की शपथ ले ली है। एमपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मंत्रियों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम सादगी पूर्ण ढंग से राजभवन में आयोजित किया गया।


बता दें कि कोविड-19 (Covid 19) के कारण राजभवन में शपथ कार्यक्रम के दौरान केवल डेढ़ सौ लोगों को ही प्रवेश दिया गया। खबरों के अनुसार विधायकों को मंत्री बनने के बाद पूर्व के विभागों की ही जिम्मेदारी मिलेगी। गोविंद सिंह राजपूत राजस्व और परिवहन, तुलसी सिलावट जल संसाधन विभाग का जिम्मा संभालेंगे। ये दोनो मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफी खास खास मानें जाते हैं।

वहीं, मंत्री इमरती देवी, एदल सिंह कंसाना और गिर्राज दंडोतिया का इस्तीफा भी मंजूर कर लिया गया। 6 महीने का कार्यकाल पूरा होने पर राज्यपाल ने इनके इस्तीफे मंजूर कर लिए। मंत्रियों के इस्तीफे वाले विभाग दूसरे मंत्रियों को दिए जाएंगे। सीएम शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों का बंटवारा करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह की वजह से सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक राजभवन के आसपास की ट्रैफिक व्यवस्था बदली जाएगी।

बीते साल तीन नवंबर को मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आने के बाद से ही इस मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा राजनीतिक गलियारों में चल रही थी। भाजपा ने इस उपचुनाव में 28 में से 19 सीटें जीती थी, जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को मात्र नौ सीटें मिली।


इससे 230 सदस्यों के सदन में भाजपा की सीटें बढ़कर 126 हो गई, जबकि कांग्रेस विधायकों की संख्या 96 पहुंच गई। जिन 28 सीटों पर उपचुनाव हुए थे, इनमें से अधिकांश सीटें कांग्रेस विधायकों द्वारा इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने से खाली हुई थी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)