MP सरकार: 100 दिनों में नौकरी की गारंटी, मवेशी चराने से लेकर फोटोग्राफर तक का मिलेगा जॉब

  • Follow Newsd Hindi On  
मध्य प्रदेश: कमलनाथ ने एग्जिट पोल को बताया एंटरटेनमेंट पोल, बोले- असली पोल 23 मई को खुलेगी

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई 100 दिन में गारंटी नौकरी वाली योजना भारत की पहली ऐसी योजना है जिसमें पढ़े लिखे से लेकर अनपढ़ तक आवेदन कर सकते हैं। कमलनाथ सरकार बेरोजगार युवाओं को 40 से ज्यादा विभागों में नौकरी दे रही है।

इसमें मवेशियों को चराने से लेकर अकाउंटेंट और फोटोग्राफर तक की नौकरी दी जा रही हैं। सरकार का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इसका लाभ मिले भले ही उनकी शैक्षणिक योग्यता कुछ भी हो। सरकार ने अपनी इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने शुरू कर दिए हैं।


64,000 युवाओं को अबतक मिल चुकी है नौकरी

इसके लिए 1.68 लाख शहरी बेरोजगार युवाओं ने आवेदन कर भी दिए हैं। इनके अलावा 64,000 युवाओं को इसके तहत नौकरी दे दी गई है। इसके लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष तय की गई है। अपनी योग्यता और कुशलता के अनुसार युवा तीन विकल्प दे सकते हैं कि वो क्या करना चाहते हैं।

हालांकि इसके लिए कोई शैक्षणिक योग्यता तय नहीं की गई है। इसमें बिना पढ़े लिखे लोग भी आवेदन कर सकते हैं। एक बार इसके तहत रजिस्ट्रेशन होने पर युवाओं को निकाय संस्थान काम सौंपेंगे। साथ ही उन युवाओं को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस योजना के तहत नौकरियों में कई विकल्प रखे गए हैं।

इस योजना के तहत दी जा रही नौकरियों में मवेशी चराने वाला, अकाउंटेंट असिस्टेंट, सहायक फायर ऑपरेटर, असिस्टेंट स्टोर कीपर, आश्रय गृहों के देखभालकर्ता, अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र संचालक, मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, सामुदायिक प्रतिक्रिया व्यक्ति, अनुबंध पर्यवेक्षक, कूरियर, ग्लास फिटर, उद्यान सहायक, जेसीबी चालक, जेसीबी सहायक, चालक, प्रेषण ऑपरेटर, कंडक्टर, फायरमैन, फोटोग्राफर, बढ़ई, बिलिंग सहायक, मैकेनिक, वेल्डर, कार्यालय के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की मरम्मत, बिल वितरक, कानूनी सलाहकार सहायक, वीडियोग्राफर, स्टोर अटेंडेंट, सर्वेयर, स्वच्छता सहायक और सुरक्षा गार्ड शामिल हैं। जिन्हें भी नौकरी दी जाएगी या ट्रेनिंग के लिए रखा जाएगा उन्हें सरकार 13,000 रुपये का स्टाइपेंड देगी।



मध्य प्रदेश: मंत्रियों के बयानों ने कमलनाथ सरकार की मुसीबतें बढ़ाईं

मध्य प्रदेश में 73 दिनों में 332 हत्याएं और 6310 महिलाएं अत्याचार की शिकार

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)