VIDEO: BJP विधायक कमल पटेल के बिगड़े बोल, कहा- राहुल नाम में ‘गांधी’ के बदले ‘खान’ लगाएं

  • Follow Newsd Hindi On  
VIDEO: बीजेपी विधायक कमल पटेल के बिगड़े बोल, कहा- राहुल नाम में "गांधी" के बदले "खान" लगाएं

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बीजेपी विधायक कमल पटेल (Kamal Patel) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर विवादित बयान दिया है। कमल पटेल ने कहा है कि राहुल को अपने नाम के आगे से गांधी शब्द हटा लेना चाहिए और असली उपनाम “खान” इस्तेमाल करना चाहिए। पटेल ने कहा कि फिरोज गांधी का उपनाम “खान” था, इसलिए राहुल गांधी को अपने नाम में दादा का असली उपनाम लगाना चाहिए। बीजेपी विधायक ने यह बयान एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया।

बीजेपी विधायक कमल पटेल (Kamal Patel) मंगलवार को हरदा में जन आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे। तभी किसानों के कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर जोश में आ गए और मंच से ही राहुल गांधी समेत पूरे गांधी परिवार को लेकर विवादित बयान दे दिया। भाजपा विधायक ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और उनके परिवार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए विवादित टिप्पणी कर दी।


बंगाल BJP अध्यक्ष दिलीप घोष बोले- देसी गायों के दूध में होता है सोना, विदेशी गायें गोमाता नहीं, आंटी हैं

कमल पटेल (Kamal Patel) ने कहा कि राहुल ने कर्जमाफी ना करके 130 करोड़ लोगों के साथ धोखा किया है, इसलिए उन्हें अपने नाम के आगे से गांधी शब्द हटा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गांधी जी के नाम पर 50 साल तक राज किया और गरीब जनता को गरीब रहने दिया। वो गांधी जी को बदनाम कर रहे हैं। उनको अपना असली उपनाम “खान” इस्तेमाल करना चाहिए।

गौरतलब है कि जन आक्रोश रैली के बाद हरदा के परशुराम चौक पर एक सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें भाजपा नेताओं ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को जमकर को कोसा।



KBC 11: राहुल गांधी से जुड़े सवाल का दिया गलत जवाब, भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने लिए मजे

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)