MP: पुलिस सब-इंस्पेक्टर का ‘सिंघम’ स्टाइल में बनाया वीडियो वायरल, SP ने दिए जांच के आदेश

  • Follow Newsd Hindi On  
MP: पुलिस सब इंस्पेक्टर का 'सिंघम' स्टाइल में बनाया वीडियो वायरल, SP ने दिए जांच के आदेश

कोरोना महामारी के दौरान पुलिसकर्मी रात-दिन ड्यूटी में लगे हैं। आमलोगों की मदद से लेकर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए पुलिस वाले जी-जान से जुटे हैं। ऐसे समय में मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक चौकी प्रभारी (chauki incharge) सिंघम स्टाइल (singham style stunt) में वीडियो बनवा रहे हैं। नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी का वीडियो (SI video viral on social media) देख जिले के बड़े पुलिस अफसर हैरान हैं। इसे लेकर एसआई को नोटिस भी जारी किया है। एसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

वायरल वीडियो में 2 चमचमाती कारों के बीच खड़े एसआई नरसिंहगढ़ चौकी के प्रभारी हैं। यह दमोह के बटियागढ़ थाना क्षेत्र में आता है। वीडियो देखने से लग रहा है कि इसे किसी खेत या ग्राउंड में फिल्माया गया है। बैकग्राउंड में सिंघम फिल्म का टाइटल सॉन्ग भी बज रहा है। 2 नई कारों की छत पर थाना प्रभारी का सिंघम वाला स्टंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस विभाग की किरकिरी हो रही है। हैरानी की बात तो ये है कि चौकी प्रभारी जिस कार पर खड़े होकर स्टंट कर रहे हैं, उस पर नंबर भी नहीं है।



ग्वालियर: लॉकडाउन में गई नौकरी, डेढ़ महीने से नहीं था काम, युवक ने बीच सड़क पर खुद को लगा ली आग

मध्य प्रदेश: ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था शेयर, पटवारी निलंबित

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)