MPPSC: एमपीपीएससी की परीक्षा स्थगित, अब 20 जून की संभावित तारीख तय

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा 11 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब यह परीक्षा संभवत 20 जून को होगी। यह परीक्षा करोना संक्रमण बढ़ने के कारण स्थगित की गई है। एमपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि मध्यप्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमण महामारी को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु समग्र परिस्थितियों का मूल्यांकन करते हुए 11 अप्रैल को होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा को आयोग द्वारा स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है।

 


एमपीपीएससी (Madhya Pradesh Public Service Commission) के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि यदि परिस्थितियां ठीक हुई तो राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 की संभावित तिथि 20 जून हो सकती है। मध्य प्रदेश में कोरोना के कारण 15 अप्रैल तक स्कूल कॉलेज बंद करने का भी फैसला सरकार ने लिया है। इसके अलावा छह अप्रैल को होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पहले ही रद्द की जा चुकी है।

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग(Madhya Pradesh Public Service Commission)  ने अपने आदेश में कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तारीख आगे बढ़ाई गई है। अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए सभी परिस्थितियों का आकलन करने के बाद ही परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 21 से 26 मार्च तक एमपीपीएससी 2019 की मेंस परीक्षा आयोजित की है जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा आयोजित हुई थी। मेंस की परीक्षा देने के बाद एमपीपीएससी की प्रिय 2020 की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए तारीख बढ़ने से राहत भरी खबर है तो 11अप्रैल की जगह 20 जून में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 2020 होने से तैयारी के लिए अभ्यर्थियों के लिए समय मिल गया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)