मप्र : भाजपा, कांग्रेस में उम्मीदवारों के चयन पर मंथन

  • Follow Newsd Hindi On  

 भोपाल, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के मद्देनजर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) भोपाल में और कांग्रेस दिल्ली में मंथन कर रही है।

 दोनों दलों की सोमवार को बैठकें हो रही हैं। संभावना जताई जा रही है कि इस माह के अंत तक सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। भाजपा की चुनाव अभियान समिति के संयोजक और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि इस माह के अंत तक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।


राज्य में भाजपा डेढ़ दशक से सत्ता में है और वह अगला चुनाव जीतकर नया इतिहास रचना चाहती है। इसके लिए पार्टी ने अरसे से उम्मीदवारों के चयन के लिए सर्वे कराया है। पार्टी ने निचले स्तर से फीडबैक भी लिया है। उसके बाद भोपाल में बैठकों का दौर जारी है। सोमवार को भी भाजपा के प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं की बैठक हो रही है।

प्रदेश कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस की केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी की सोमवार को दिल्ली में बैठक होने वाली है। यह बैठक सभी बड़े नेताओं में सहमति बनाने के लिए हो रही है। कांग्रेस में प्रमुख नेताओं में अपनी पसंद के उम्मीदवारों के चयन को लेकर सबसे ज्यादा जद्दोजहद हो रही है।

कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव और कांतिलाल भूरिया को बुलाया है।


दोनों ही दलों के लिए उम्मीदवारों का चयन एक बड़ी समस्या बन गई है। दोनों को बगावत का डर सता रहा है। यही कारण है कि दोनों दलों के नेता फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रहे हैं और इसी बाबत उम्मीदवार चयन में देरी हो रही है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)